क्या है प्रयास?
जो असम्भव को सम्भव कर दे
वो है प्रयास।
जो निराशा के बादलों को आशा की किरणों से चीर दे
वो है प्रयास।
किसी के अविश्वास को दूर कर जो विश्वास जगा दे
वो है प्रयास।
तुम पूछते हो के क्या है प्रयास?
तुम एक प्रयास दूर हो
किसी गिरे हुए को उठाने से
तुम एक प्रयास दूर हो
किसी रोते हुए को हसाने से
तुम एक प्रयास दूर हो
किसी भूखे की भूख मिटाने से
तुम एक प्रयास दूर हो
किसी मरते हुए को बचाने से
तुम पूछते हो क्या है प्रयास?
वो प्रयास है
जो तुम्हें तुमसे बेहतर बनता है
वो प्रयास है
जो अज्ञानता के अन्धकार को ज्ञान के प्रकाश से मिटाता है
वो प्रयास है
जो तूम्हें जीवन में हार से जीत को ओर ले जाता है
वो प्रयास है
जो एक चींटी को पहाड़ चढ़ाता है
वो प्रयास है
जो एक शिशु को माँ के गर्भ से पीड़ा मे भी बाहर ले आता है।
वो प्रयास है
कभी बड़ा ही जटिल
तो कभी सरल होता है प्रयास
पर जैसा भी होता है
बड़ा प्रबल होता है प्रयास।
For Youtube video: click here
द्वारा: सुविज्ञ शर्मा
No comments
Thanks for visiting us. Please share your thoughts.